अलविदा जुम्मे की नमाज अदा कर मांगी अमन की चैन

हजारीबाग, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुम्मे की नमाज अदा शुक्रवार को की गई। रमजान के इस पाक महीने के अंतिम दिनों में रोजेदारों की भावनाएं मिश्रित हैं। एक ओर ईद की खुशियां करीब आ रही हैं, तो दूसरी ओर रमजान के विदा होने का गम भी है। रोजेदार अल्लाह से दुआ कर रहे हैं कि अगले साल भी उन्हें यह मुबारक महीना नसीब हो और वे फिर से इबादत कर सकें।

उल्लेखनीय है कि शब-ए-कद्र की रातों के बीच आने वाले इस आखिरी जुम्मे को अलविदा जुम्मा कहा जाता है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं और भलाई की दुआएं कर रहे हैं। अलविदा जुम्मे की नमाज जमा मस्जिद, खिरगांव, नुरा, पेलावल सहित कई मस्जिदों में अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार

   

सम्बंधित खबर