जंगल में लगभग 20 घंटे की तलाश के बाद खाई में मिली स्कूटी और दिल्ली में मिला युवक

नैनीताल, 1 जुलाई (हि.स.)। राजधानी दिल्ली से नैनीताल पहुंचे एक पर्यटक की हरकत ने पुलिस व खोज एवं बचाव दल को लगभग 20 घंटे तक उलझाए रखा। युवक के जंगल में गायब होने की सूचना पर पुलिस एवं बचाव दल उसे जंगल में ढूंढते रहे। उसके परिजन भी दिल्ली से उसे खोजने यहां पहुंच गये लेकिन बाद में उसके दिल्ली सुरक्षित पहुंचने का खुलासा हुआ।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सोमवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी सहित किलबरी के पास खाई में गिर गया है।

इसके बाद पुलिस व आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं। पूरी रात घने जंगल और वन्य जीवों से भरपूर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर उसके लिये खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया। परंतु मंगलवार दोपहर उस समय सभी हैरान रह गए जब सूचना मिली कि जिस युवक को सभी खाई में गिरा मान रहे थे, वह दिल्ली स्थित अपने घर में सुरक्षित है।

बताया गया है कि 40 वर्षीय अंकित धीमान नामक व्यक्ति हल्द्वानी में किसी साइट का निरीक्षण करने आया था। कार्य समाप्त करने के बाद वह नैनीताल घूमने पहुंचा, और मल्लीताल स्थित एक टैक्सी सेवा से स्कूटी संख्या यूके04टीबी-3886 लेकर पंगोट की ओर निकल गया। सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना मिली। उसके मोबाइल की लोकेशन किलबरी सेे आगे मिलने पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सक्रिय हुई और उसकी खोज शुरू की गई। इस दौरान लगभग 100 मीटर गहरी खाई में स्कूटी की लाइट जलती पाई गई।

आगे की खोज में उसका लैपटॉप बैग और मोबाइल भी बरामद हुए, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने और क्षेत्र में गुलदार व भालू की आशंका के बीच खोज अभियान रोका गया। मंगलवार सुबह पुनः अभियान शुरू किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच लापता व्यक्ति के परिजन भी दिल्ली से नैनीताल पहुंच गये, लेकिन तभी मौके पर ही उन्हें सूचना मिली कि युवक सकुशल घर पहुंच गया है। यह जानकारी मिलने पर अभियान तत्काल स्थगित किया गया। इस रहस्यमय घटना के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को मल्लीताल कोतवाली बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर