मुख्यमंत्री ने असम आंदोलन के शहीदों को समर्पित किया ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
गुवाहाटी, 10 दिसम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव में निर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र एवं उद्यान को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, असम सरकार में मंत्री अतुल बोरा समेत कई मंत्री, विधायक एवं भाजपा के नेता मौजूद रहे। इस दाैरान सभी ने असम आंदोलन के महान शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके असाधारण साहस एवं बलिदान को स्मरण किया।
मुख्यमंत्री ने स्मारक स्थल स्थित ‘शहीद प्रणाम ज्योति’ पर पुष्पांजलि अर्पित की और असम तथा असमिया अस्तित्व की रक्षा के संघर्ष में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने स्मारक में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं का अवलोकन कर उनके अद्भुत त्याग को गहराई से याद किया।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि शहीद स्मारक क्षेत्र का उद्घाटन असम सरकार की ओर से असम आंदोलन के शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार असम आंदोलन के वीर शहीदों के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए राज्य की संस्कृति, विरासत और भूमि की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि असमिया गौरव और लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए किए जा रहे सभी प्रयास उन आदर्शों को समर्पित हैं, जिनके लिए शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



