म्यांमार में बंधक बनाए गए कश्मीरी युवक जेकेएसए की अपील के बाद विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

श्रीनगर, 11 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने फैजान रसूल श्रीनगर के सफाकदल के एक कश्मीरी युवक के अपहरण के संबंध में जम्मू और कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) की अपील पर प्रतिक्रिया दी है जिसे म्यांमार में मानव तस्करों द्वारा बंधक बना लिया गया है।

जेकेएसए के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने पुष्टि की कि विदेश मंत्रालय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि म्यांमार में भारत के मिशन ने फैजान के विशिष्ट मामले सहित संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है। अपने आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि म्यावड्डी में फंसे कश्मीरी युवक फैजान रसूल सहित सभी भारतीय नागरिकों के बचाव और प्रत्यावर्तन के अनुरोध म्यांमार में संबंधित अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। हम इस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से विदेश में फर्जी नौकरी के प्रस्तावों के बारे में सतर्क रहने का भी आग्रह किया। व्यक्तियों को यात्रा करने से पहले उचित चैनलों के माध्यम से रोजगार के अवसरों की पुष्टि करने की सलाह दी।

फैजान रसूल को झूठे नौकरी के वादे के साथ म्यांमार ले जाया गया और अब तस्करों ने उससे 4.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। उसका परिवार संकट में है और मांगी गई राशि का भुगतान करने में असमर्थ है। इससे पहले जेकेएसए ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप की मांग की थी। विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हुए खुएहामी ने मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि हम मंत्रालय की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं लेकिन फैजान की जान तत्काल खतरे में है। सरकार को उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज करने चाहिए। जेकेएसए ने भारत और विदेशों में सक्रिय तस्करी नेटवर्क के खिलाफ जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई का भी आह्वान किया है ताकि और अधिक मासूम लोगों को इस तरह के घोटालों का शिकार होने से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर