जम्मू के गंग्याल में पैंतीस वर्षों से सामूहिक लोहड़ी का आयोजन हो रहा
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
जम्मू 13 जनवरी (हि.स.)। जम्मू के गंग्याल में पैंतीस वर्षों से सामूहिक लोहड़ी का आयोजन हो रहा है लेकिन इस बार इसे अनूठे तरीके से मनाया गया। लोहड़ी जलाने के साथ यहां लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर लगाया गया। लोहड़ी के गीतों के साथ यहां दर्जन भर लोगों के नाम इस योजना के लिए पंजीकृत किए गए। राम लीला ग्राउंड गंग्याल में डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस लोहड़ी मिलन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। लोहड़ी पर सांस्कृतिक गीतों के साथ ढोल की थाप पर बच्चे, बूढे सब थिरक उठे। सभी ने एक.दूसरे को लोहड़ी की बधाई और फिर सामूहिक लोहड़ी जलाई गई जिसमें सभी ने सूर्य देवता को आहुतियां दीं। ट्रस्ट के प्रधान राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया, चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और पद्मश्री एसपी वर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बलोरिया के प्रयासों से बिजली विभाग के अधिकारी व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोहड़ी की खुशियां मनाने के साथ लोगों के लिए यहां शिविर लगाया गया जिसमें लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर लाइट्स लगाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया। दर्जन के करीब लोगों ने मौके पर ही अपने नाम भी पंजीकृत करवाए। लोहड़ी की खुशियों को दोगुना करता यह प्रयास हर किसी को आकर्षित कर गया। लोग लोहड़ी की मुबारक देते हुए शिविर में जागरूक इस योजना का लाभ लेने के लिए आतुर दिखे। एक्सईएन अशोक कुमार छिब्बर, एईई मंजीत सिंह, जेई आईसी सिंह, एई आशुतोष शर्मा के अलावा क्षेत्र के संबंधित मीटर रीडर, लाइनमैन भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। लोहड़ी जलाने के साथ लोगों को जागरूक करते हुए कर्मचारियों, अधिकारियों ने सभी से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में बलोरिया ने लोगों को लोहड़ी की मुबारक देते हुए लोहड़ी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूर्य के प्रकाश व अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं। यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को भी दर्शाता है। इस अवसर पर सभी ने अग्नि देव को रेवड़ी और मूंगफली अर्पित करते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं चौंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए इस तरह के सामूहिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व, त्यौहार, मेले आपसी भाईचारा बनाए रखने एवं प्यार की भावना पैदा करने में अहम योगदान अदा करते हैं इसलिए ऐसे पर्व मिलजुल कर मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का यह प्रयास दूरदर्शिता और एकजुटता का प्रतीक है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पिछले वर्षों में हुए ट्रस्ट द्वारा किया गए प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डोगरा सेवा संभाल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी