मीरपुर में मिली जीत के बाद बुंदेलखंड की बंजर भूमि सींचने निकली रालोद
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
जालौन, 26 नवंबर (हि.स.)। हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में मीरपुर से रालोद पार्टी को जीत मिली है। इसके बाद से रालोद अब उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी का विस्तार करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा जालौन के उरई पहुंचे और उन्होंने प्रेस वार्ता कर पार्टी की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बता दें कि रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा मंगलवार को उरई के सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि पार्टी के शीर्ष संगठन ने यह तय किया है कि अब पार्टी का देश के हर कोने में विस्तार करें। इसी को लेकर आज जालौन आना हुआ है। इसके अलावा बुंदेलखंड के अन्य जिलों में पार्टी शीर्षकमान के आदेश पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी। भाजपा के सहयोगी दल होने के नाते उन्होंने कहा कि हाल के चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिला है। यह कही न कहीं सरकार की नीतियों और जनता के विश्वास का नतीजा है। सरकार धरातल पर काम कर रही है और यूपी में योगी सरकार माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसने में कामयाब हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि अगामी चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी इसी को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा