अपर पुलिस आयुक्त अपराध ने वाराणसी के सभी थानों के विवेचकों संग की बैठक
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में छह माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने सोमवार को सभी थानों के विवेचकों के साथ विस्तृत बैठक की।
बैठक में उन्होंने थाना सारनाथ के थानाध्यक्ष सहित सभी विवेचकों से लम्बित मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली और प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की। अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विवेचक आवश्यक सावधानी बरतते हुए गुणवत्ता-पूर्ण विवेचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विवेचना को समयबद्ध ढंग से पूरा करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि रिपोर्ट तैयार करते समय तथ्यों की स्पष्टता व्यवस्थित हो, ताकि प्रकरण न्यायालय में प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं विवेचकों को लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



