आगा रुहुल्ला मेहदी संसद में मुख्य मुद्दों के बारे में बोलें-सकीना इटू
- Admin Admin
- Sep 18, 2025
श्रीनगर, 18 सितंबर (हि.स.)। मंत्री सकीना इतू ने गुरुवार को संसद सदस्य और अपनी पार्टी के नेता मेहदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें सरकार की आलोचना करने के बजाय संसद में जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुद्दों पर बोलना चाहिए। मंत्री इटू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगा रुहुल्ला मेहदी संसद में मुख्य मुद्दों के बारे में बोलें-सकीना इटू ने खुद एनसी के टिकट से चुनाव लड़ा था और अब वह हम पर उंगली उठा रहे हैं। उन्हें संसद में लोगों के उन मुद्दों को उठाना चाहिए जिन्हें वह महत्वपूर्ण और चिंता का विषय मानते हैं। उन्होंने कहा कि आगा रुहुल्लाह को एक सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और यहां एनसी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना नहीं करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



