कठुआ अग्निकांड में हुई मौतों पर उपराज्यपाल ने कहा बेहद दुखी हूं

कठुआ, 18 दिसंबर हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अग्निकांड में हुई मौतों पर दुख जताया।

मनोज सिन्हा ने कहा कि कठुआ में हुई दुखद अग्निकांड में हुई मौतों पर बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक और उनके तीन वर्षीय पोते सहित छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई जब उनके किराए के आवास में आग लग गई।

घटना में घायल हुए चार अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर