अज्ञात वाहन की ठोकर से 38 वर्षीय मजदूर की मौत

बेतिया, 15 मई (हि.स.)। बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 38 वर्ष के मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेतिया नगर निगम के पिपरा चौक निवासी स्वर्गीय देवराज मुखिया का पुत्र,सुनील मुखिया बताया गया है। सूचना पर पहुंची 112 के पुलिस टीम मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच में भेज दिया।

गुरुवार की सुबह बेतिया मुफस्सिल थाना का दारोगा संतोष कुमार तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जीएमसीएच में मझौलिया थाना के जैकिटया निवासी, बृजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि उसके मामा सुनील मुखिया बाजार से घर लौट रहे थे, जैसे ही पिपरा चौक के नजदीक पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट मेंआने से मौत हो गई, अज्ञात वाहन चालक टक्कर मार कर फरार हो गया। डायल 112 की पुलिस टीम गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर