बाल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी चंपारण,14 नवम्बर (हि.स.)। जिले के रक्सौल प्रखंड के जोकियारी पंचायत स्थित चिकनी मध्य विद्यालय में गुरुवार को बाल दिवस तथा प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के 36 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चों को मानव तस्करी,बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम जैसे गंभीर सामाजिक अपराध के विरूद्ध जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी के निरीक्षक सीआर बेनीवाल ने किया। इस दौरान बच्चों को उपरोक्त सामाजिक कुरीतियों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम सभी जागरूक होगें तो इस तरह के अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है। प्रयास संस्था की पूर्वी चंपारण परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए इस तरह के किसी मामले की जानकारी देने का अनुरोध किया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक तहसीलदार सिंह ने बताया कि अभिभावक और बच्चों के अंदर इस प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरूकता होने से पर इस पर लगाम लगाया जा सकता है। मौके पर महेश कुमार, विभा कुमारी, कुमारी सुजाता, रेखा कुमारी मौर्या, नीलम कुमारी, कमरून नेशा, प्रदीप कारजी, राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर