छत्तीसगढ़ में अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रा.लि. के संचालकों ने 21 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर की
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

रायपुर, 07 मार्च (हि.स.)। आयकर अन्वेषण जबलपुर के नेतृत्व में स्टील पावर, रियल इस्टेट कारोबारी फर्म और बीएमएस ग्रुप में आयकर छापे की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। आयकर अधिकारी रायपुर , जगदलपुर और रायगढ़ में दस्तावेज और डिजिटल रिकार्ड की जांच कर रहे हैं । जबकि पिछले दो दिनों की आयकर विभाग की जांच एवं सर्वे के बाद रायपुर के ऐश्वर्या चेम्बर तेलीबांधा स्थित ,रोड-ब्रिज और कारीडोर निर्माण से जुड़ी अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रा.लि. के संचालकों ने 21 करोड़ रुपये की अघोषित आय सरेंडर की है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार सर्वे टीम का नेतृत्व आयकर उपायुक्त राहुल मिश्रा ने कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार बुधवार से जारी दो दिन की जांच में वित्तीय अनियमितताओं के उजागर होने के बाद संचालकों ने अघोषित आय स्वीकार की है। जांच में खर्चे ज्यादा दिखाए जाने और लाभ कम दर्शाने के भी प्रमाण मिले हैं । आयकर की टीम ने दस्तावेजों के साथ मोबाइल, लैपटाप के डिजिटल डेटा का की पूरी जानकारी एकत्र की है। संचालकों को 15 मार्च तक अग्रिम कर के रूप में करीब साढ़े छह करोड़ रुपये जमा करने कहा गया है। संचालकों का बयान भी दर्ज किया गया है। अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रा.लि. प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी कार्यरत है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्रा.लि. में यह कार्रवाई मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती अपर्णा करण, प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप कुमार हेडाऊ और संयुक्त आयकर आयुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर की गई है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा