बालिका के साथ अधेड़ ने गन्ने के खेत में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बिजनौर, 6 जनवरी ( हि.स.)। दस वर्षीय बालिका के साथ एक व्यक्ति ने गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है।

मामला बिजनौर जिले के नगीना के एक मोहल्ले का है। यहां का निवासी एक व्यक्ति कोटद्वार में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी और दस साल की बेटी घर पर रहते हैं। सोमवार को महिला दवाई लेने के लिए बढ़ापुर चली गई। ऐसे में घर पर अकेली उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला 61 साल का ओम प्रकाश बहला फुसलाकर ले गया। उसने बालिका को अमरूद खिलाने की बात कही। इसके बाद घर से कुछ मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गया। वहां बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया। बालिका की चीख सुनकर पास के बाग में घास काट रही दो महिलाएं मौके की ओर दौड़ीं। उन्होंने आरोपित को दबोच लिया और जमकर पिटाई की।

आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उधर सीओ भरत कुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर