होटल जीएम की मौत, मैनेजर घायल, गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम

चंबा, 01 जनवरी (हि.स.)। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई हिंसक झड़प में होटल नेचर वैली के जनरल मैनेजर राजिंद्र की मौत और मैनेजर सचिन के गंभीर रूप से घायल होने से बुधवार को बनीखेत में तनावपूर्ण हालात बन गए। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

बीती रात होटल नेचर वैली में न्यू ईयर का जश्न चल रहा था। इस दौरान होटल में पहुंचे दो पुलिस कर्मियों और होटल कर्मचारियों के बीच किसी बात पर बहसबाज़ी हो गई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। झड़प के दौरान होटल के जीएम और मैनेजर करीब पंद्रह फीट नीचे खाई में खून से लथपथ मिले। जीएम राजिंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मैनेजर सचिन को गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए पठानकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना से आक्रोशित भीड़ ने बुधवार सुबह चक्का जाम कर दिया। हालात काबू में लाने के लिए पहले एसडीएम डलहौजी मौके पर पहुंचे लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही। बाद में एसपी चंबा अभिषेक यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। दोनों आरोपित पुलिस कर्मियों को तुरंत गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि हमने हत्या का मामला दर्ज किया है। दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सोमी प्रकाश भुवेता

   

सम्बंधित खबर