कृषि वैज्ञानिकों ने कीटनाशी दवा विक्रताओं को किया प्रशिक्षित
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
देवघर, 20 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गुरूवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत रबी मौसम में जिला स्तरीय कीटनाशी दवा विक्रताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दुमका संताल परगना परिक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक सत्य प्रकाश ने कार्यकम का शुभारंभ किया। माैके पर जिला कृषि पदाधिकारी देवघर की ओर से वर्ष 2025-26 में राज्य योजनान्तर्गत संचालित इस योजना में कृषि विज्ञान केन्द्र देवघर के वैज्ञानिक की ओर से विभिन्न कीटनाशी दवाओं के प्रयोग के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी टुडू की ओर से कीटनाशी विक्रेताओं को कीटनाशी नियमावली का अनुपालन करते हुए दवा बिक्री करने का निर्देश दिया गया। टुडू ने विभिन्न प्रकार के कीटनाशी दवा के मात्रा उपयोग एवं सुरक्षा कीट के बारे में जानकारी दी। मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा अरविन्द राय, पौधा संरक्षण निरिक्षक एवं कृषि वैज्ञानिक तथा विभागीय कर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



