रामगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची का अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता की मां जब थाने पहुंची तो पुलिस अधिकारी भी भौचक्के रह गए। नाबालिक बच्ची की मां जब रामगढ़ थाने पहुंची तो उसकी कहानी सुनकर हर व्यक्ति आवाक रह गया। उसने बताया कि उसकी 12 वर्षीया बच्ची को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर ब्लैकमेल किया गया है। बातचीत के दौरान बहला-फुसलाकर अश्लील न्यूड वीडियो उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर वायरल किया गया।
पीड़िता की मां ने बयां की कहानी
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 12 वर्षीया बेटी को दिसंबर 2024 में दीपिका कुमारी 746 के आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट इंस्टाग्राम पर भेजा गया था। इस आईडी से बातचीत के दौरान उनकी बेटी काफी घुल मिल गई। बाद में उस लड़के ने अपना वास्तविक नाम छुपाते हुए उनकी बेटी को ऋषि मिश्रा अपना नाम बताया। इसके बाद उस लड़के ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल करना शुरू किया। अपने झांसे में लेकर उनकी बेटी को डरा धमका कर अश्लील वीडियो की मांग की। पीड़िता ने अपने मोबाइल नंबर से आपत्तिजनक वीडियो उस लड़के के मोबाइल नंबर पर भेजी।
बाद बंद होने पर सरफराज को भेजा गया अश्लील वीडियो
ऋषि मिश्रा वाले इंस्टाग्राम आईडी के लड़के ने जब बात करना बंद किया तो उनकी बेटी का आपत्तिजनक वीडियो को सरफराज खान नामक लड़के को भेजा दिया। सरफराज खान नामक लड़के ने सोशल मीडिया पर उस अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। जब स्थानीय लोगों से पीड़िता की मां को अश्लील वीडियो वायरल होने की बात का पता चला तो उसने भी जांच पड़ताल की। बाद में पता चला कि ऋषि मिश्रा इंस्टाग्राम आईडी वाली लड़के का वास्तविक नाम वीलेंद्र कुमार यादव, पिता राजकुमार यादव, गिद्दी हॉस्पिटल चौक, जिला हजारीबाग है।
वायरल वीडियो से नाबालिक बच्ची की जिंदगी हुई बर्बाद
अश्लील वीडियो के फैलने से उनकी बेटी की इज्जत, मान प्रतिष्ठा, सुरक्षा, मानसिक स्थिति तथा भविष्य पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि दबंग लोग तमाम तरह के छल प्रपंच रच कर उनकी बेटी की बचपन और नासमझी का लाभ उठाकर उसका जीवन बर्बाद करना चाहते हैं। पुलिस इस मामले में छानबीन कर पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है।
मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि जैसे ही मामला सामने आया इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही जितने भी लड़कों का नाम सामने आया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



