बलरामपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम को किया गया सम्मानित

बलरामपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शनिवार काे एक दिवसीय बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं। यहां पीएम आवास सर्वे को लेकर कई पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर पहुंचने पर नवीन सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

इस दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी आनन्द राम नेताम, जनपद सीईओ रणवीर साय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर