कुरुद में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

मतदान के बाद समूह में लोगों के साथ खड़ी हुई भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी ज्योति भानू चंद्राकर।दाएं से तीसरे क्रम में कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तपन चंद्राकर व अन्य लोग।

धमतरी, 11 फ़रवरी (हि.स.)।कुरुद नगर पंचायत में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया। ज्यादा मतदाता वाले बूथों में भीड़ देखने को मिली। कहीं भी अनहोनी घटना की सूचना नहीं मिली। कुरुद के सभी वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुछ मतदाताओं में भ्रम की स्थिति भी देखने को मिली, क्योंकि एक ही वोटिंग मशीन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान किया गया। यहां 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

अध्यक्ष के लिए वोट करते समय बीप की छोटी आवाज मतदाता सुन नहीं पाते थे। दो बार, तीन बार, बटन दबा देते थे। फिर पार्षद के लिए वोट करने के बाद बीप की लंबी आवाज आती थी। वरिष्ठ मतदाताओं के लिए कुछ दिक्कतें तो आई जबकि नए मतदाता मजे लेकर वोट डाले और परस्पर अपना उत्साह भी साझा करते नजर आए। इसके लिए एक ही मशीन में दो बार बटन दबाने का पहला अनुभव कुछ विचित्र लगा था।

वरिष्ठ मतदाता भी एक ही मशीन में एक बार, दो बार अलग-अलग पदों के लिए मतदान किया। नगर के कारगिल चौक, सरोजिनी चौक, नया बाजार ,पुराना बाजार चौक डिपो रोड, इत्यादि जगहों पर लोगों की आवाजाही लगी रही। पार्टी के लोग भी सक्रिय रहे और मतदाताओं को उनके घरों से निकलने के लिए प्रेरित करते रहे। दोपहर पौने तीन बजे तक कुरुद नगर पंचायत में 63 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिन बूथों में ज्यादा मतदाता थे, वहां देर तक भीड़ रही।

विधायक अजय चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक पांच में मतदान किया: कुरूद नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत 11 फरवरी को नगर पंचायत कुरूद में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मत डाले गए। यहां वार्ड क्रमांक पांच में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ज्योति भानू चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक पांच में अपना मतदान किया। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तपन चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक 12 में मतदान किया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विनोद सचदेव भी वार्ड क्रमांक 14 में मतदान किया। एक निर्दलीय प्रत्याशी योगेश चंद्राकर ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं, उन्होंने भी मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर