कृषि अधिकारी ने गेहूं की बुआई की निगरानी के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
कठुआ 22 नवंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने हीरानगर कृषि उपमंडल के अधिकारियों के साथ गेहूं की फसल की बुआई की निगरानी के लिए हीरानगर सेक्टर की भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे चक चंगा, करोल कृष्णा और करोल माथ्रां के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया।
सीएओ कठुआ ने कहा कि हम किसानों को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अधिक खाली भूमि को खेती के लिए लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। कृषि उत्पादन में आय बढ़ाने के लिए किसानों को एकीकृत खेती, खेती की लागत कम करने के लिए नवीनतम मशीनरी के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग कठुआ बाड़ के पार गेहूं की फसल की सुरक्षित बुआई की सुविधा के लिए किसानों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। सीएओ कठुआ ने कहा कि रबी 2023-24 के दौरान 300 एकड़ भूमि में गेहूं की बुआई की गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ चक चांगा, करोल कृष्णा, करोल मैथ्रां और चन्न टांडा के गांवों के 70 किसान शामिल थे। कृषि विभाग वर्तमान रबी 2024-25 सीजन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अधिक क्षेत्र को खेती के तहत लाकर वहां अधिक किसानों को प्रेरित करने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है। गौरतलब हो कि कृषि विभाग ने 2019 से सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को लगातार समर्थन दिया है और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास और उसके पार खाली भूमि के मालिक अधिक किसानों को प्रत्येक मौसम में अपनी खाली भूमि पर लगातार बुआई करने के लिए प्रेरित किया है। दौरे के दौरान कृषि उपमंडल हीरानगर के अधिकारी और कर्मचारी मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ के साथ थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया