अहमदाबाद विमान दुर्घटना: अब तक 135 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान, 101 शव परिजनों को सौंपे गए
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

अहमदाबाद, 17 जून (हि.स.)। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अब तक 135 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। इनमें से कुल 101 शव परिजनों को सौंप दिए गए।
यह जानकारी मंगलवार को सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पत्रकारों को दी। डॉ. जोशी ने बताया कि 12 परिवार जल्द ही अपने स्वजनों के पार्थिव शरीर स्वीकार करेंगे और 5 परिवारों से अस्पताल प्रशासन लगातार संपर्क में है। जबकि 17 परिवार अब भी दूसरे स्वजन के डीएनए मिलान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
डॉ. जोशी ने जिलावार सौंपे गए शवों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वडोदरा के 13, अहमदाबाद के 30, आणंद के 9, भरूच के 4, गांधीनगर के 5, मेहसाणा के 5, खेड़ा के 10, सूरत के 3, अरावली के 2, दीव के 4, और बोटाद, जूनागढ़, अमरेली, महीसागर, भावनगर, गिर सोमनाथ, नडियाद व राजकोट के 1-1 मृतकों के पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे गए। इसके अलावा अन्य राज्यों में उदयपुर के 2, जोधपुर के 1, पटना के 1 और महाराष्ट्र के 4 शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
डॉ. जोशी ने बताया कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील और कानूनी पहलुओं से जुड़ी होने के कारण इसे सतर्कता और गंभीरता के साथ पूरा किया जा रहा है। परिजनों को जल्द से जल्द उनके स्वजनों के पार्थिव शरीर सौंपने के लिए फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, उससे जुड़ी अन्य संस्थाएं, स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार के स्वास्थ्य और अन्य विभाग तथा विभिन्न एजेंसियां लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे रिपोर्ट्स आती जाएंगी, मिलान की गति बढ़ेगी और पूरी प्रक्रिया तेज़ होगी तथा कम समय में पूरी की जा सकेगी। साथ ही, जब परिजन शव लेने आते हैं, उस समय स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्था और कार्यवाही की भी जानकारी उन्होंने दी।
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad