प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर में डोगरा संस्कृति पर आधारित भव्य मूर्तियां बनी आकर्षण का केंद्र

Grand sculptures based on Dogra culture became the center of attraction at Lakhanpur, the entrance of the state


कठुआ/लखनपुर 05 जुलाई । डोगरा संस्कृति को बढ़ावा देने की एक पहल में जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में जिला प्रशासन द्वारा डोगरा संस्कृति पर आधारित भव्य मूर्तियों को स्थापित किया गया।

जम्मू कश्मीर का ऐतिहासिक प्रवेशद्वार लखनपुर अब डोगरा सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक बन गया है। डोगरा संस्कृति को समर्पित भव्य मूर्तियां अब स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। स्थापित की गई मूर्तियों में पारंपरिक डोगरा वेशभूषा में पुरुष और महिलाएं, ढोल नगाड़े और शहनाई बजाते कलाकार, डोगरा वीर योद्धा, नृत्य करते हुए सांस्कृतिक समूह, पारिवारिक व सामाजिक जीवन की झलकियाँ को दर्शाया गया है।

वहीं मूर्तियों के ठीक नीचे डोगरी शब्दों में खंड मीठे लोक डोगरे लिखा गया है जोकि डोगरा सांस्कृतिक की पहचान को उजागर करता है। मूर्तियों के आसपास सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है और बहुत जल्द भव्य अनावरण किया जाएगा। इससे पहले जिला प्रशासन ने लखनपुर प्रवेश द्वार के पूरे फ्लाई ओवर की दीवारों पर पेंटिंग के साथ साथ रंग बिरंगी लाइट लगाई थी। इसी स्थान पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को डोगरा संस्कृति के प्रति जानकारी मिलेगी।

---------------

   

सम्बंधित खबर