एआईएमआईएम ने उठायी दालमंडी की 6 मस्जिदों को सुरक्षित करने की मांग

वाराणसी, 20 नवंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के वाराणसी जनपद के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर दालमंडी की 6 मस्जिदों को सुरक्षित करने की मांग उठाई।

जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने गुरुवार काे पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दालमंडी चौड़ीकरण प्रकरण में जिला प्रशासन ने 6 मस्जिदों को भी तोड़ने की तैयारी है। एआईएमआईएम ने इसके विरोध में प्रधानमंत्री काे संबाेधित पत्र प्रशासन को सौंपा है। उनकी मांग है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम मार्ग के लिए दालमंडी का चयन किया गया है, जिसे निरस्त कर दूसरे मार्ग का चयन किया जाए। क्योंकि दालमंडी में मकानों, दुकानों के अलावा 6 मस्जिद भी हैं। ये मस्जिदें उनके आस्था का केंद्र है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह काशी विश्वनाथ मंदिर हिन्दू आस्था है तो ये 6 मस्जिदें हमारी आस्था हैं। मस्जिदों को तोड़ कर हमारी आस्था को ना छेड़ा जाए। मुस्लिम लोग इन्हीं मस्जिदों में अपनी प्रार्थना करने जाते हैं। इसमें भी लंगड़ा हाफिज मस्जिद तो बनारस की शान है। उन्हाेंने कहा कि हमने अपनी बातों को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाया है। उनका संदेश है कि मस्जिदों के लिए हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ना पड़ेगा तो वे लड़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर