उधमपुर के लड्डा बी क्षेत्र में एयरफोर्स ने गिराई राहत सामग्री।
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
जम्मू,, 8 सितंबर (हि.स.)।
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मानवतावादी सहायता एवं आपदा राहत अभियान के तहत उधमपुर जिले के मौंगरी ब्लॉक के लड्डा बी क्षेत्र में राहत सामग्री सफलतापूर्वक पहुँचाई।
यह पहल जिला प्रशासन उधमपुर द्वारा उपायुक्त सुश्री सलोनी राय के मार्गदर्शन में की गई। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारत सरकार का सक्रिय सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



