गुरुग्राम: डाक्टरों का बोर्ड करेगा एयर होस्टेस का मेडिकल

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एयर होस्टेस के केस की मांगी रिपोर्ट

गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में शुक्रवार को हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। मंत्री के रिपोर्ट तलब करने के बाद अब एयर होस्टेस की मेडिकल जांच कराने का फैसला लिया गया है। गुरुग्राम की सीएमओ डा. अलका सिंह ने सोमवार को पीड़िता एयर होस्टेस का मेडिकल कराने की बात कही है। एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस मामले को लेकर सीएमओ डा. अलका सिंह ने मेदांता अस्पताल से ऐयर होस्टेस के इलाज की पूरी जानकारी मंगाई है। डा. अलका सिंह डाक्टरों के एक बोर्ड का गठन करेगी। यह बोर्ड पीड़िता एयर होस्टेज का सोमवार को मेडिकल करेगा। जांच के बाद एयर होस्टेज के एडमिट होने से लेकर डिस्चार्ज व मेडिकल रिपोर्ट सोमवार को ही स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भेजी जाएगी। बता दें कि इस डिजिटल रेप में पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एसआईटी का गठन किया हुआ है। डीसीपी डा. अर्पित जैन की अगुवाई में एसीपी डा. कविता, एसीपी यशवंत, एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील, महिला थाना ईस्ट इंचार्ज नेहा राठी और सेक्टर 40 के सीआईए इंचार्ज अमित मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के दौरान कुछ फुटेज भी अपने कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने स्टाफ से भी जानकारी जुटाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर