
भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी धनकर गांव में मंगलवार को प्रेम प्रसंग में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है।
मृतक की पहचान संतोष मंडल का अग्रज सुपुत्र 19 वर्षीय सागर कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता जीरोमाइल चौक पर फल विक्रेता हैं और मृतक सागर आयुष्मान गैस एजेंसी में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में यह कठोर कदम उठाया है। सबौर थाना अध्यक्ष सुबेदार पासवान ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जेएलएनसीएच मायागंज भागलपुर भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर