प्रदूषण का कहरः दिल्ली में प्राइमरी स्कूल अगले निर्देश तक बंद, 5वीं तक की ऑनलाइन क्लास
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों में कक्षाएं बंद करने की घोषणा की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।
केंद्रीय प्रदूषण पैनल द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करने का कदम उठाया गया है। इन प्रतिबंधों में सभी निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है और दिल्ली में कुछ श्रेणी के वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।
राजधानी में वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गंभीर श्रेणी में रही, जिसके कारण अधिकारियों ने कड़े प्रदूषण विरोधी उपाय लागू किए हैं। प्रतिबंध शुक्रवार से लागू होंगे। यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा लिया गया। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत, एनसीआर राज्यों से सभी अंतर-राज्यीय बसों - इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-VI डीजल बसों को छोड़कर अन्य को दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध, खनन से संबंधित गतिविधियों को निलंबित करना, कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने पर विचार करना और प्रमुख सड़कों पर दैनिक पानी का छिड़काव करना शामिल है।
ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव