कोठी गैहरी की करिश्मा का सेना में लेफ्टिनेंट के लिए चयन
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
मंडी, 6 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के रिवालसर क्षेत्र के कोठी गैहरी गाँव के साधारण परिवार में जन्मी करिश्मा ठाकुर का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ। है। उसकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
करिश्मा का जन्म किसान परिवार में हुआ था, वहीं वर्ष 2020 में कोठी गैहरी सरकारी विद्यालय से बारहवीं पढ़ाई करने के बाद स्नातक तक की शिक्षा वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से प्राप्त करने के साथ ही परास्नातक की पढ़ाई का अंतिम वर्ष की पढ़ाई अभी चल रही है।
करिश्मा का लेफ्टिनेंट बनने का सपना नेशनल कैडेट कोर के माध्यम से पूर्ण हुआ अब दिसंबर माह में ऑफिसर प्रशिक्षण चैनई अकादमी में होगा । इसके बाद वह विधिवत लेफ्टिनेंट बन जाएगी।
करिश्मा ठाकुर के सेना में लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने पर उनके माता द्रुमति देवी, भाई तनुज ने खुशी जाहिर की है और पूरे गांव को पल्लवी पर गर्व है ।
करिश्मा ने अपने परिवार और शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए युवाओं को सन्देश देते हुए कहा की आप सभी अपने लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं बेशर्ते आपको उसके लिए सहज होने की आवश्यकता होती है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा