मोतिहारी पुलिस ने एयरटेल पेमेंट बैक लूट का किया खुलासा

-लूट की 10 हजार की राशि के साथ दो गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,25 सितम्बर (हि.स.)। जिला पुलिस की टीम ने मोतिहारी शहर के एयरटेल पेमेंट बैंक में हुए लूट कांड का खुलासा कर लिया है। साथ ही लूट की साजिश रचने वाला कोटेक महिंद्रा का एक कलेक्शन एजेंट और उसके एक अन्य साथी को बेतिया से गिरफ्तार किया है।

बुधवार को नगर थाना परिसर में इसकी जानकारी देते सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि 17 सितम्बर की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में दो अपराधियों ने हथियार के दम पर एक लाख से ज्यादा रुपये लूट कर हवा में फायरिंग करते फ़रार हो गये थे। घटना के बाद त्वतरित कारवाई करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी का गठन कर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही दोनो अपराधियों के विरूद्ध इनाम भी घोषित किया गया। जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट के साजिश में शामिल अपराधियों को लूट के 10,000 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।

इन अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि अनुज कोटेक महिंद्रा बैंक में कलेक्शन का काम करता था। अंशु कुमार उसका साथी है, जब अनुज कोटेक में काम करता था उसी दौरान उसकी मुलाकात अब्दुल गन्नी से हुई, जिसके बाद अनुज ने पूरी लूट की घटना का योजना बनायी और आदमी हायर किया। इस दौरान लूट का 20 प्रतिशत लेने पर डील फाइनल हुई, उसके बाद लूट कि घटना को अंजाम दिया गया। जब इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 हजार रुपये भी बरामद हुआ है। उसने अपने अन्य साथी के नाम का भी खुलासा किया है।

एएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि लूट की राशि का अनुज कुमार और अंशु कुमार अपने में बंटवारा कर घर में छुपा हुआ है, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बताया कि प्रतीक सिंह के इशारे पर हमने इस घटना के दिन रेकी की थी और पैसे का बंटवारा कमीशन के तौर पर 20 प्रतिशत में तय हुआ था, जिसमें 10 हजार मिला है। बाकी कुछ दिन बाद देने की बात हुई थी।इनकी निशानदेही पर पुलिस प्रतीक सिंह और गनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि प्रतीक और गन्नी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के इनाम घोषित किया गया है। अगर चार दिनों के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर