आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए होगा अजमेर बस स्टेण्ड का नव निर्माण — देवनानी
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
अजमेर, 23 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर बस स्टेण्ड का नव निर्माण आगामी पचास वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस बीच यात्रियों की तात्कालिक सुविधाओं और सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
देवनानी मंगलवार को अजमेर बस स्टेण्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ जिला कलक्टर, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी तथा रोडवेज अजयमेरु आगार के प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने पूरे बस स्टेण्ड परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुधार, मरम्मत और सुरक्षा संबंधी कार्यों के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से उन यात्री हॉल को बंद करने के निर्देश दिए जहां सुरक्षा को खतरा है। साथ ही रोडवेज स्टाफ के बैठने वाले बरामदों व कमरों के रखरखाव और मरम्मत कार्य शीघ्र कराने को कहा। देवनानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के दस बस स्टेण्डों को बेहतर बनाने की घोषणा के अंतर्गत अजमेर बस स्टेण्ड की कायाकल्प योजना भी शामिल है। शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर काम शुरू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



