अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी के फंदे से लटक कर दी जान

बाराबंकी, 04 फरवरी (हि.स.)। थाना मसौली एव सफदरगंज में आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के मोहल्ला मँझपटिया निवासी 30 वर्षीय उदयराज वर्मा आर्थिक तंगी से परेशान थे। उदयराज की पत्नी शांति देवी तीन दिन पूर्व अपने पिता की तेरहवीं संस्कार में अपने मायके ग्राम पड़री गयी थी तथा मृतक अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ घर पर था। रात्रि में पुत्र को नीचे सुलाकर उदयराज अपने दो मंजिला मकान के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह मोहल्ले के बच्चे जब दूध लेने गये तो देखा दो मंजिला मकान के कमरे मे उदयराज का शव लटक रहा है। बच्चों के शोर मचाने पर आये ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मजरे अम्बौर में एक 34 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर लगे आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक बीमारी से परेशान हैं।

रसूलपुर मजरे अम्बौर निवासी विष्णु कुमार विश्र्कर्मा ने बीती रात्रि गांव के बाहर जैसीराम के खेत मे लगे आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की 11 वर्षीय पुत्री निधि और आठ साल की वंशिका है।

सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर