निराश्रितों के लिए निगम का अलाव बने  संजीवनी, ठंड बढ़ने के बाद अलाव 91 से 100 किये

गाजियाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव व्यवस्था बढ़ाने के लिए विभाग को निर्देशित किया है। आश्रय स्थलों के साथ-साथ अन्य ऐसे स्थान जहां आवागमन बना रहता है ठंड की वजह से लोग एकत्र रहते हैं चिन्हित करते हुए अलाव की व्यवस्था कराई गई हैl जिसके बाद अब अलाव की संख्या 91 से बढ़कर 100 कर दी गयी।

प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज ने बताया पांचों जोन में सूखी लकड़ियां नियमित सभी आश्रय स्थलों पर पहुंचाई जा रही है । इसके अलावा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था कराई गई है। लगभग 91 स्थान पर पिछले 10 दिन से बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशन, पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, अस्पताल के बाहर, बैंकों के बाहर, प्रमुख चौराहों के पास, मेट्रो स्टेशन के बाहर, धार्मिक स्थलों के बाहर, व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव उपलब्ध कराया जा रहा है। निराश्रितों के लिए अलाव की व्यवस्था ठंड से काफी राहत दे रही हैl

नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इस बार उद्यान विभाग की एकत्र की हुई लकड़ी का इस्तेमाल अलाव की व्यवस्था में किया गया है। बाहर से लकड़ी खरीदी नहीं गई है जिससे लगभग 25 से 30 लाख की बचत निगम को हुई है, वर्तमान में 91 स्थान से बढ़ाकर 100 स्थान पर अलाव निराश्रितों हेतु जलाया जा रहा है। आश्रय स्थलों में हीटर की व्यवस्था कराई गई है, इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर अलाव हेतु स्थलों को बढ़ाया भी जा सकता हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर