सतर्क टीसी ने खोया हुआ बच्चा उसके परिजन से मिलाया

अजमेर, 10 दिसम्बर(हि.स)। अजमेर रेलवे स्टेशन पर सीनियर सीसीटीसी हरिशचंद्र जांगिड़ की सतर्कता और तत्परता से एक मां को उसका खोया हुआ बेटा फिर से मिल गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने जानकारी दी कि हरिशचंद्र जांगिड़ 9 और 10 दिसंबर की रात हेड टीसी ऑफिस में ड्यूटी पर थे। रात करीब 12:35 बजे स्टेशन के मदार साइड फुट ओवर ब्रिज पर एक 4-5 साल का बच्चा रोता हुआ पाया गया। एक यात्री ने इसकी सूचना हेड टीसी में हरिशचंद्र जांगिड़ को दी। जांगिड़ तुरंत बच्चे को हेड टीसी ऑफिस में ले गए, उसे पानी पिलाया और बिस्किट खिलाकर शांत किया। पूछताछ में पता चला कि बच्चे का नाम अदनैन है और उसकी मां का नाम रिहाना।

हरिशचंद्र जांगिड़ ने तुरंत बच्चे और उसकी मां के नाम से स्टेशन पर बार-बार उद्घोषणा करवाई। करीब 20 मिनट बाद बच्चे के परिजन हेड टीसी ऑफिस पहुंचे। बच्चे ने अपनी मां को देखते ही उनके गले लगकर खुशी जताई।

परिजनों ने बताया कि वे सूरत से दरगाह पर जियारत करने आए थे। लौटते समय बच्चा उनसे बिछड़ गया था। परिजनों से पहचान और आईडी जांचने के बाद बच्चे को सप्रेम उसकी मां को सौंप दिया गया।

बच्चे की मां और परिजनों ने हरिशचंद्र जांगिड़ और रेलवे का धन्यवाद किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव ने भी जांगिड़ और रेलवे स्टाफ की त्वरित और मानवीय कार्रवाई की प्रशंसा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर