चाकसू में शीतला माता का मेले में हजारों की संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। चाकसू की शील डूंगरी पर स्थित शीतला माता मंदिर में गुरुवार शाम से लक्खी मेले का आयोजन शुरु हुआ, जो शुक्रवार देर शाम तक चला। इस मेले में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन किए और उन्हें ठंडे पकवानों का भोग अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शीतला माता मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने अलग-अलग समूह में रहकर शीतला माता की कथा सुनी। जिसके पश्चात पूजा के जल को ले अपने घर ले जाकर उससे पूरे घर में छीटें। मेले में अलग-अलग व्यंजनों और खिलौनों की दुकान सजाई गई।
5 सौ पुलिसकर्मी और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से हुई विशेष निगरानी
चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शील डूंगरी पर शीतला माता के मेले में विशेष निगरानी के लिए 5 सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इसके अलावा 50 से अधिक जवान सादा वर्दी में निगरानी के लिए तैनात किए गए है। मेला परिसर में पैनी नजर रखने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों लगाए गए है। जो पूरे मेले की विशेष निगरानी कर रहे है। कैमरों की मॉनिटरिंग करने के लिए अलग से कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है।
भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णता बंद
शील डूंगरी में शीतला माता मेले में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात के दबाव से निपटने के लिए खास इंतजाम किए है। श्रद्धालुओं को वाहनों के जाम में न फंसना पड़े, इसके लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंधी लगाई है। जयपुर और टोंक की तरफ से आने वाले सभी दोपहिया और चौपहिया वाहनों को मेला परिसर से पहले ही पार्किंग स्थल पर रोका जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति से निजात पाया जा सकें।शील डूंगरी में अलग-अलग समाजों की करीब 50 से अधिक धर्मशालाएं बनी स्थापित है, जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई गई है। इन धर्मशालाओं में विभिन्न सांस्कृतक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिन्हे देखने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश