बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में तैनात रहेंगे 150-150 जवान

जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली व छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ है। बांद्रा टर्मिनस स्टेशन जैसा हादसा कहीं राजस्थान में ना हो जाएं, ऐसे में जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर छठ पूजा और दिवाली के चलते मची भगदड़ के मद्देनजर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां आरपीएफ, जीआरपी के अलावा आरपीएसएफ और होम गार्ड्स भी तैनात किए गए हैं।

आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक 12 ट्रेनें संचालित होती हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में जाती हैं। इन ट्रेनों में अभी भीड़ है। ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही आवाजाही करती हैं। यात्री उतरने और चढ़ने में किसी परेशानी का सामना न करें, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है।

आमतौर पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर शिफ्ट में चार जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हर शिफ्ट में 18 जवान रहेंगे और 24 घंटे हर शिफ्ट में जंक्शन पर 150-150 जवान तैनात रहेंगे। आरपीएफ व जीआरपी के अलावा स्पेशल फोर्स का स्टाफ भी लगाया गया है।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह तीन बजे बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें करीब 10 यात्री घायल हो गए थे। ऐसे में रेलवे ने राजस्थान में जयपुर जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुर​क्षा बढ़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर