तीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 30 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम ऊटी बगरू में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जगन्नाथ सिटी‘‘ के नाम से,ग्राम रामपुरा झांग रोड ऊटी बगरूमें ही करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘जगदीश विहार’’ के नाम से और ग्राम रामपुरा झांग रोड ऊटी बगरू में ही तीसरी करीब 05 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘शीतला वाटिका’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल व सीमेन्ट के ब्लॉक(टाईल्स) की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, साइन बोर्ड पोल लगाकर व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 76 अब तक कुल 459 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर