राजस्थान के कई जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
- Admin Admin
- May 04, 2025

- जोधपुर के आऊ क्षेत्र में बिजली गिरने से महिला और मंडोर रोड पर पेड़ गिरने से एक कांस्टेबल की हुई मौत
जयपुर, 4 मई (हि.स.)। राजस्थान में आगामी सप्ताह मौसम करवट बदलने वाला है। गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव (लू) नहीं पड़ने की संभावना जताई है। इसके विपरीत, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के चलते कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार से लेकर 7 मई तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा, आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विशेष रूप से जोधपुर, उदयपुर और पाली जिलों में 5-7 मई के बीच आंधी और तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इससे दृश्यता में कमी आ सकती है और खुले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
शनिवार दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव आया। घने बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया। जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर और जैसलमेर जैसे जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।
जोधपुर के आऊ क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला की और मंडोर रोड पर पेड़ गिरने से एक कांस्टेबल देवकरण की मौत हो गई।
झालावाड़ में आंधी के चलते खेतों और खलिहानों में रखी फसलों को नुकसान पहुंचा, वहीं कई जगह शादी समारोह में टेंट उड़ गए।
हालांकि बारिश के बावजूद कुछ जिलों में तापमान अभी भी ऊंचा बना हुआ है।
चित्तौड़गढ़ में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।
नौ शहरों में तापमान 41 डिग्री से ऊपर मापा गया।
रात में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान फलोदी में रहा, जहां पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने यह साफ किया है कि आगामी एक सप्ताह तक राज्य में हीटवेव की कोई संभावना नहीं है। इसके चलते दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में जाने से बचें, खासकर खेतों और बिजली के खंभों के पास। आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित