सूफी संत के 813वें उर्स में रेलवे ने चलाई 18 उर्स स्पेशल रेलगाड़ियां
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
अजमेर, 6 जनवरी(हि.स)। अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के 813 वें सालाना उर्स के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से जायरीन के अजमेर पहुंचने के लिये अब तक कुल 18 उर्स स्पेशल गाडियां चलाई जा रहीं हैं, जोकि ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए सिस्टम पर उपलब्ध है । इस वर्ष उर्स के लिए जिन स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है उनमें अजमेर -बांद्रा, बांद्रा-अजमेर, अजमेर -नांदेड़, नांदेड़ -अजमेर, तिरुपति -मदार जंक्शन, मदार जंक्शन- तिरुपति, आजमगढ़- मदार जंक्शन, मदार जंक्शन आजमगढ़, अजमेर- काचीगुड़ा, काचीगुड़ा- अजमेर, अजमेर - हैदराबाद, हैदराबाद- अजमेर, अजमेर- तिरुपति, तिरुपति -अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
उर्स में लगातार जायरीन की संख्या बढ़ती जा रही है । उर्स के दौरान अजमेर स्टेशन पर जायरीन की सुविधा के लिये यात्रीभार की आवश्यकता के आधार पर विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मेला अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि उर्स में यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसके अंतर्गत अजमेर आरक्षण कार्यालय में दो अतिरिक्त काउंटर, अजमेर बुकिंग कार्यालय में राउंड द क्लॉक (24 घंटे) तीन अतिरिक्त काउंटर, पार्सल कार्यालय में एक अतिरिक्त क्लॉक रूम, दरगाह आरक्षण कार्यालय में एक अतिरिक्त काउंटर जिसमें यूटीएस सह पीआरएस, मदार स्टेशन पर एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, दौराई स्टेशन पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर और सभी काउंटर के संचालन के लिये अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था, उर्स के दौरान चलने वाली उर्स स्पेशल यात्री गाडियों में अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ की व्यवस्था ,स्टेशन परिसर में स्थित शौचालयों एवं प्लेटफार्म की साफ-सफाई को चाक-चौबंद रखने के लिये अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था, जायरीन के लिये आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से में आई हेल्प यू बूथ की व्यवस्था, जायरीन को स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिये विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स लगाये गए है एवं पेम्फलेट छपवाकर दरगाह एरिया और स्टेशन परिसर में बंटवाया जा रहा है ।
अजमेर रेलवे स्टेशन, मदार रेलवे स्टेशन एवं दौराई रेलवे स्टेशन जायरीनों के आगमन एवं प्रस्थान के समय स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, मदार और दौराई में टर्मिनेट होने वाली विशेष गाडियों से आने वाले जायरीन के लिये ऑटो, टैम्पो की व्यवस्था उपलब्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष