अलीपुर प्रेस क्लब ने दी पहलगाम आतंकी हमला मृतकों को श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि. स.)। अलीपुर प्रेस क्लब की तरफ से शुक्रवार को पहलगाम आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। आईजीए प्रमुख शाहजहान सिराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपरोक्त घटना की तीव्र निंदा की गई। अलीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश यादव ने मृतकों के आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए तथा मानवता को तार-तार करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। वहीं अलीपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शंकर हल्दर, उपाध्यक्ष (जनरल) नकुल कुमार मंडल, सचिव (खेल/स्वास्थ्य) जाकिर अली, कोषाध्यक्ष जयदीप यादव सहित सलाहकार दिवाकर दत्ता, मो. जहीर सह वरीय मीडिया कर्मियों ने अपनी बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष मधुप