चुनावों को लेकर पुंछ में सर्वदलीय बैठक आयोजित
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

जम्मू,, 16 मार्च (हि.स.)। भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी कदीर उल रहमान जेकेएएस सहायक आयुक्त राजस्व पुंछ के कार्यालय में हुई। बैठक का उद्देश्य इस बात पर चर्चा करना था कि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक कुशल और त्रुटि मुक्त बनाने के लिए और क्या सुधार संभव हैं। एक विस्तृत चर्चा हुई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में नामों को सही करने, जोड़ने, हटाने, स्थानान्तरण और बाड़ के पार मतदान केंद्रों से संबंधित मुद्दों के बारे में सुझाव दिए।
प्रतिनिधियों ने संसदीय चुनाव के दौरान एआरओ और विधानसभा चुनाव के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के रूप में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एसीआर पुंछ का धन्यवाद किया। सुझावों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला चुनाव अधिकारी श्री विकास कुंडल आईएएस को प्रस्तुत किया जाएगा। चुनाव आयोग ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ऐसी बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता