टीवीएस सिस्टम से लैस हुए मेट्रो के सभी भूमिगत स्टेशन
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
-स्टेशनों में वायु प्रवाह बनाए रखने के लिए महत्व पूर्ण कार्य करता है टीवीएस सिस्टम
कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। कानपुर मेट्रो के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक सभी भूमिगत स्टेशनों में टनल वेंटिलेशन सिस्टम (टीवीएस) को स्थापित करने का काम पूरा कर लिया है। यह टीवीएस सिस्टम आग लगने की घटना में धुएं को नियंत्रित करेंगे और मेट्रो के चलने के दौरान ब्रेक लगाए जाने पर जो गर्मी निकलेगी वह प्लेटफार्म के वातावरण में मिश्रित नहीं होने पाएगी।
मेट्रो के भूमिगत सेक्शन में जमीन से लगभग 16 मीटर नीचे मेट्रो परिचालन के दौरान यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीवीएस सिस्टम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस सिस्टम का जाल भूमिगत स्टेशन के सभी तलों, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म से लेकर टनल्स तक फैला होता है। भूमिगत स्टेशनों के लगभग 30 प्रतिशत से भी अधिक हिस्से पर तकनीकी कक्षों में इस सिस्टम से जुड़े उपकरण जैसे टनल वेंटिलेशन फैन, ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन, डैम्पर्स आदि इंस्टॉल किए गए हैं।
टीवीएस सिस्टम आग लगने जैसी दुर्घटना के दौरान के उसके पंखे धुएं की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षित निकलने में मदद मिलती है। एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्म हवा और ब्रेक लगने के दौरान उत्पन्न गर्मी को कैप्चर कर प्लेटफॉर्म के वातावरण में मिश्रित होने से रोकने का काम करते हैं। टनल के अंदर ट्रेन के साथ आ रहे हवा के प्रेशर को दूसरे टनल की तरफ स्थानांतरित करने के लिए भी इनका प्रयोग किया जाता है। एयर हैंडलिंग यूनिट या एएचयू गर्मियों के दौरान ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन से और सर्दियों में सीधे पर्यावरण से ताजी हवा एकत्र कर अंडरग्राउंड स्टेशन में प्रसारित करने का कार्य करता है। कानपुर सेंट्रल में टनल वेंटिलेशन सिस्टम के तहत 3 ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन्स, 4 टनल वेंटिलेशन फैन्स और 2 एयर हैंडलिंग यूनिट्स लगाए गए हैं।
मेट्रो के महाप्रबंधक सुशील कुमार ने शुक्रवार को बताया कि चुन्नी गंज से कानपुर सेंट्रल तक सभी भूमिगत अंडरग्राउंड स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में यह सिस्टम इंस्टॉल कर दिया गया है। टीवीएस सिस्टम अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए फेफड़ों की तरह काम करता है और आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित निकालने में इसकी सबसे अहम भूमिका होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Md. Mahmad