पलवल: स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र को पीटने का आरोप,मामला दर्ज

पलवल, 17 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के उटावड़ गांव स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल पर पहली कक्षा के एक विद्यार्थी से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित छात्र अबुबकर के पिता साहुन ने बताया कि उनका बेटा प्राइमरी स्कूल में पढ़ता है, लेकिन गलती से वह मिडिल स्कूल में चला गया। मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल सुनील ने उसे अपनी कक्षा में वापस भेजने के बजाय कथित तौर पर कक्षा में खड़ा करके पीटा। मारपीट के कारण बच्चे को कई चोटें आईं और वह बेहोशी की हालत में मिला। साहुन ने बताया कि जब वे अपने बेटे को लेने स्कूल पहुंचे, तो उसकी हालत देखकर वे स्तब्ध रह गए।

साहुन ने 2 मई को उटावड़ थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन शुरू में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने एसपी वरुण सिंगला से संपर्क किया, जिनके आदेश पर उटावड़ थाना पुलिस ने प्रिंसिपल सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने गुरूवार को बताया कि मामले की जांच चल रही है और सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। वहीं प्रिंसिपल सुनील कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर