यमुनानगर:साहिबजादों के बलिदान का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में हमेशा अंकित रहेगा: कंवर पाल गुर्जर
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
यमुनानगर, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी के मनसा सिंह गुरुद्वारा में पहुंचकर देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु महान बलिदान देने वाले गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस वीर बाल दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित अद्वितीय साहस व अमर बलिदान की यह गौरव गाथा भारतीय समाज सहित पूरे विश्व को धर्म, नैतिकता और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है।
गुरुवार को जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद महाराज के चारों साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार पुत्रों की अमर शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है।
गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार पुत्रों साहिबजादा बाबा अजीत सिंह , साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह, साहिबजादा बाबा फतेह सिंह और साहिबजादा बाबा जुझार सिंह ने अपनी आस्था और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। यह दिन उनकी वीरता और बलिदान को याद करने का दिन है। यह दिन हमें सिखों के 10वें गुरू गुरु गोबिंद सिंह महाराज के पुत्रों के वीर अमर साहसी बलिदान की याद को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग