भाजपा ने की अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा ) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अमानतुल्लाह खान को आपराधिक प्रकृति वाला व्यक्ति करार दिया।

वीरेंद्र सचदेवा ने आज यहां कहा कि आआपा के विधायक अमानतुल्लाह खान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पहले भी उन पर कई मुकदमे चले हैं लेकिन इस बार उन्हें ये महंगा पड़ने वाला है। कानून अपना काम करेगा लेकिन ऐसे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे।

सचदेवा ने कहा कि इस बार जो काम अमानतुल्लाह खान ने किया है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि वे उन अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें कोर्ट ने गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि आआपा के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट करने, धमकी देने और आरोपितों को फांसी देने से रोकने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर