फोन टेपिंग के आराेप गंभीर, मुख्यमंत्री दें स्पष्टीकरण- डाेटासरा
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा द्वारा अपनी सरकार पर फोन टेप कर जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्हाेंने मांग की है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, अपने कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रदेश की जनता को जवाब देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं और यदि आरोप झूठे हैं तो कैबिनेट मंत्री पर कार्रवाई करें अथवा स्वयं अपना पद छोड़ें।
डोटासरा ने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री सम्भाल रहे हैं और उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री ने फोन टेप कराने व जासूसी करने के आरोप मुख्यमंत्री पर लगाये हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रदेश की जनता को सच जानने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पारदर्शिता के साथ जनता के समक्ष कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि बिना उचित प्रक्रिया अपनाए कैबिनेट मंत्री ही नहीं प्रदेश के किसी भी व्यक्ति का फोन टेप कर जासूसी करना अपराध है तथा उक्त व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इन आरोपों को नकारते हुये कैबिनेट मंत्री को अपने पद से तुरंत मुक्त करना चाहिये अथवा नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं इस्तीफा देना चाहिये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित