बिना अनुमति स्थापित हो रही थी अंबेडकर प्रतिमा, पुलिस ने मांगे दस्तावेज और थाने ले गई प्रतिमा
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

ग्रामीण पुलिस नहीं दिखा पाए अनुमति पत्र, अब बोले जिलाधिकारी से लेंगे आज्ञा
कानपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती में उस वक्त माहौल में गहमा-गहमी फैल गयी। जब कुछ ग्रामीणों ने बिना अनुमति के गांव की जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रख दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मूर्ति स्थापित करने का अनुमति पत्र मांगा जिसे कोई दिखा नहीं पाया। तो पुलिस प्रतिमा को उठाकर थाने ले आयी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ता देख सर्किल फोर्स भी बुलाया गया। साथ ही ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। यह जानकारी शनिवार को एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने दी।
सजेती के मढ़ा गांव में ग्रामीणों ने बिना किसी अनुमति के ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरा बनाकर अंबेडकर प्रतिमा रख दी है। जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही सजेती थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा रखने की अनुमति पत्र के बारे में लोगों से जानकारी ली लेकिन कोई भी ग्रामीण प्रतिमा से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसलिए पुलिस प्रतिमा को थाने साथ ले गई।
इस घटना से नाराज ग्रामीण उसी चबूतरे के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्किल फोर्स भी तैनात कर दिया गया। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने ग्रामीणों और महिलाओं को समझाया कि वह उनके साथ है। लेकिन काम नियम कानून के तहत होना चाहिए। उन्हें प्रतिमा रखने के पहले उसकी अनुमति लेनी चाहिए थी। काफी समय बाद ग्रामीण पुलिस की बात से सहमत हुए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर अनुमति लेकर आएंगे। इसके बाद प्रतिमा रखेंगे।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिना परमिशन ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा रखने की सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस प्रतिमा को लेकर थाने आई है। जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप