अमेरिका को भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए यह पूरी तरह अस्वीकार्य : दीपक लुबाना
- Sunny Kumar Kumar
- Feb 06, 2025

भारतीयों की वापसी पर एस जयशंकर के बयान की युवा कांग्रेस ने की निंदा
चंडीगढ़ भारतीयों की इस कदर वापसी पर देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीँ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान दिया की यह कोई नया प्रोसेस नहीं है.
इस पर अप्पति जारी करते हुए चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक लुबना व महासचिव सुनील यादव ने कहाँ की “जिस तरीके से उन्हें लाया गया, वह गलत था. उन्हें अपमानित किया गया. उनके हाथों और पैरों में हथकड़ियां लगी थीं. जब हमारी सरकार को पहले से पता था कि उन्हें निर्वासित किया जाएगा, तो उन्हें वापस लाने के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भेजा जाना चाहिए था.वे वहां अवैध तरीके से गए थे, लेकिन वहां जाकर उन्होंने कोई बड़ा अपराध नहीं किया. भारतीय नागरिकों को गुलाम की तरह हाथ में हथकड़ी लगाकर और अमानवीय हालत में भारत भेज दिया गया. विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है? सरकार ने महिलाओं और बच्चों को इस अपमान से बचाने के लिए क्या किया? हम चाहते हैं कि सरकार इस पर जवाब दे।