भारत-पाकिस्तान सीमा में तनाव पर उपराज्यपाल सिन्हा की करीबी नजर

जम्मू, 07 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत के पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए किए गए हवाई हमले के बाद उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने

एक्स पर कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सभी वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया, जिसमें सभी सीमावर्ती जिलों के डीसी भी शामिल हैं। मैं स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सभी डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, भोजन, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर