अमित पांडेय बने वाराणसी जिला ताईक्वांडो के अध्यक्ष

वाराणसी, 18 सितम्बर (हि.स.)। ताईक्वांडो के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अमित पांडेय को अपना जिला अध्यक्ष चुना है। वाराणसी ताईक्वांडो के संयोजक अरशद रजा ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो कमेटी से मान्यता प्राप्त हमारी संस्था विगत एक वर्ष से जिले में ताईक्वांडो खेल व खिलाड़ियों के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है। हमारे कार्यकलापों से प्रसन्न होकर जिले के ताईक्वांडो प्रशिक्षकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रविवार को प्रदेश संघ के महासचिव डा. रजत आदित्य दीक्षित के वाराणसी आगमन पर वाराणसी ताईक्वांडो के सभी सदस्यों ने अमित पांडेय को अपना अध्यक्ष चुन लिया। जिसे प्रदेश महासचिव ने स्वीकार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि चलें अमित पांडेय वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के सचिव भी हैं। इसके साथ ही हैंडबॉल जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान कर रहें हैं। अध्यक्ष पद स्वीकार करते हुए अमित पांडेय ने कहा कि जल्द ही कमेटी के सभी पदों को पूर्ण करने के लिए बैठक आहूत की जाएगी। जिसमें उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो कमेटी व जिला ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक के निगरानी में कमेटी का स्थाई गठन होगा। इसके पूर्व जिला संयोजक अरशद रजा के नेतृत्व में उमेश केशरी, शशांक श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर