गुवाहाटी, 21 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू व्यक्ति की नृशंस हत्या किए जाने को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ ही बांग्लादेश के प्रमुख युनूस का पुतला जलाया गया।
चिरांग जिले के बिजनी नगर पालिका कार्यालय के समीप रविवार शाम बिजनी जिला इल मुस्लिम स्टूडेंट्स यूनियन (आम्सू) के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बांग्लादेश के दिपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की निर्मम पिटाई कर हत्या किए जाने के विरोध में, तथा बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यक (हिंदू) समुदाय पर लगातार हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न और गंभीर असुरक्षा की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बांग्लादेश के कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा भारत विरोधी और उत्तर-पूर्व विरोधी भड़काऊ टिप्पणियों और बयानों के खिलाफ भी रोष व्यक्त किया गया।
इन्हीं कारणों से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।
प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न नारे लगाते हुए कट्टरपंथियों एवं बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी। असम के विभिन्न हिस्सों में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर



