नाले में गिरने से एक एसपीओ की मौत

रामबन, 6 सितंबर (हि.स.)। रामबन ज़िले के रामसू के लुरू इलाके में अपनी ड्यूटी पोस्ट के पास एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की शनिवार सुबह अचानक एक नाले में गिरने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह-सुबह हुई जब लुरू निवासी स्नैतर सिंह नाम का पुलिसकर्मी पुलिस पिकेट लुरू में ड्यूटी के दौरान फिसलकर नाले में गिर गया। जहां पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शव बरामद करने के उपरांत चिकित्सा औपचारिकताओं के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर